- अगर कोई इंसान जल्दी जल्दी बात करता है तो इसका मतबल है वो काफी secretive इंसान है।
- मनोविज्ञान के अनुसार अगर कोई व्यक्ति छोटी छोटी बातों पर नाराज़ और गुस्सा हो जाता है तो इसका मतलब है की उसकी ज़िंदगी मे प्यार की कमी है।
- अगर कोई इंसान छोटी छोटी बातों पर रोने लग जाता है तो इसका मतलब है वो इंसान काफी soft hearted और innocent है।
- अगर कोई व्यक्ति बहुत ज्यादा सोता है तो वह अंदर से बहुत ज्यादा उदास और परेशान है।
- अगर कोई इंसान अचानक से बहुत ज्यादा खाना खाने लगता है तो वह तनाव मे है।
- अगर कोई व्यक्ति छोटी छोटी बातों पर बहुत ज्यादा हँसता है तो वह अंदर से बहुत अकेला महसूस कर रहा है।
- हमारा favorite song हमारी ज़िंदगी कि किसी emotional event से जुड़ा हुआ होता है।
- इंसान 18 से 33 साल तक की उम्र मे सबसे ज्यादा तनाव महसूस करता है।
- एक तरफा प्यार भी एक तरह का पागलपन है
- अगर कोई व्यक्ति बार बार हाथ धोता है या बार बार पैसो को गिनता है तो वह मानसिक बीमारी(obsessive compulsive disorder) से पीड़ित है।
- Singing तनाव और depression को कम करती है।
- बहुत सारे लोग इसलिए ज्यादा खुश नहीं होते क्योकि वो डरते है की अगले पल उनके साथ कुछ बहुत बुरा न हो जाए।
- बहुत बार सामने वाला इंसान आपकी बात का इसलिए जवाब नहीं देता क्योकि उसे लगता है की आप उसे समझने के लायक नहीं है।
- कभी कभी हम किसी एक तरह के कपड़ो मे अपने आपको ज्यादा confident महसूस करते है बजाय किसी की दूसरे कपड़ो मे।
- जो इंसान सबसे ज्यादा झूठ बोलते है वो किसी दूसरे इंसान की झूठ को बहुत जल्दी पकड़ लेते है।
- अगर किसी इंसान को कोई काम करने के लिए मना किया जाए तो वह इंसान सबसे पहले उसी काम को करने के बारे मे जरूर सोचता है
- अगर कोई इंसान हमे facial expression के जरिये आलोचना या गुस्सा करे तो हमे ज्यादा गुस्सा आता है बजाय की अगर कोई हमारी बोल कर आलोचना करे।
- रोजाना हर इंसान लगभग 30% से ज्यादा वक्त कल्पना करके बिताता है।
- अगर कोई बात गाने के जरिये कही जाये तो वो बात ज्यादा प्रभाव छोड़ती है।
- अगर कोई इंसान किसी के बारे सबसे ज्यादा बात या बुराई करता है तो इसका मतलब है वो उस इंसान से प्रभावित है।
- विशेषज्ञों के अनुसार अगर कोई इंसान ज्यादा नाखून चबाता है तो इसका मतलब है की वो काफी परेशान है।
- एक रिसर्च के अनुसार अगर इंसान जितनी ज्यादा ठंडी जगह में सोता है तो उसे सपने उतने ही ज्यादा डरावने आने की संभावना होती है।
- अगर रोते समय पहला आंसू दाहिनी आंख(right eye ) से निकले तो इसका मतलब है की वो इंसान रोते हुए अपनी खुशी को ज़ाहिर कर रहा है।
- इसके विपरीत अगर पहला आँसू बाईं आंख(left eye ) से टपके तो वो इंसान दुख व्यक्त कर रहा है।
- अगर कोई इंसान अपने अपने अंदर किसी सीक्रेट(राज) छुपाता है और हम उस इंसान से उसी सीक्रेट से संबंधित कोई बात कर लें तो वह इंसान हड़बड़ा जाता है।
- जिन लोगो का आत्मविश्वास कम होता है वो लोग ज़्यादातर मोके पर दूसरे लोगो की आलोचना करते है।
- हावर्ड university के एक अध्यन के मुताबिक जिन लोगो का attention कम होता है वो ज्यादा creative होते है।
- अगर हम एक ही word को बार बार repeat करते है तो हम कुछ देर के लिए उस word का मतलब भूल सकते है।
- अगर हम अपने लक्ष्य किसी दूसरे इंसान को बता देते है तो उन लक्ष्यो के पूरे होने की संभावना कम हो जाती है।
- इंटरनेट भी एक तरह का addiction (नशा) है।
- हमारा decision ज्यादा rational तब होता है जब हम इसे किसी दूसरी भाषा मे सोचे।
- इंसान का दिमाग रिजेक्शन को एक फ़िज़िकल pain की तरह लेता है।
- Comedian’s और funny लोग दूसरों की तुलना मे ज्यादा depressed होते है।
- 80% लोग नेगेटिव feelings से बचने के लिए गाना सुनना पसंद करते है।
- वह लोग जो अपने ज्यादार समय इंटरनेट पर बिताते है ऐसे लोग ज्यादा तनाव और अकेलेपन मे रहते है।
- Smile तनाव को कम करती है। smile करने से हमारा शरीर endorphin नामक केमिकल release करता है जो तनाव को घटाता है।
तो दोस्तों अगर आपको यह फैक्ट्स पसंद आये है तो अपने दोस्तों के साथ इन्हें जरुर शेयर करें और हमसे जुड़े रहने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें.
Other interesting facts
दिमाग के कुछ रोचक तथ्य – interesting facts about human brain
INTERESTING FACTS (psychological) ABOUT MUSIC
INTERESTING FACTS ABOUT BODY LANGUAGE
INTERESTING PSYCHOLOGICAL FACTS ABOUT GIRLS
Thank You
Its really helpful……
Very interesting facts. I like so much.
is true
Nice
I m appreciate
Wonderful
very nice..and useful
Its Amazing!
nice facts
awsome exeptional sir.sir i never heard these points before this article
sir. mujhe hasna nhi aata. group mein fake hass kar apni insult kra leta hhi. mujhe hassi aati hi nhi. kya karu
Very interesting facts.
Thanks for sharing us.
Bahut hi badhiya jankari aapne share kiya hain Thanks.
आपकी ?Website बहुत अच्छी है। में ने आपकी Website को bookmark करके रखा है। आपके ?article भी काफी Useful है। Thanks for sharing very useful knowledge?
“अगर कोई व्यक्ति बार बार हाथ धोता है या बार बार पैसो को गिनता है तो वह मानसिक बीमारी(obsessive compulsive disorder) से पीड़ित है।”
thanks you so much sir for this information! ?
Awesome….. ?