Personality शब्द की उत्पति लेटिन शब्द persona से हुई है जिसका मतलब है ‘mask’ यानि मुखोटा। हर इंसान में कुछ विशेष गुण या विशेषताएं(qualities) होती हो जो दूसरे इंसान में नहीं होतीं। इन्हीं गुणों एवं विशेषताओं की वजह से ही हर इंसान एक दूसरे से अलग होता है। किसी भी इंसान के इन गुणों के collection को ही उस इंसान की personality यानि की व्यक्तित्व कहा जाता है। आम लोग personality का मतलब उस व्यक्ति के बाहरी रूप को समझते है जो की सही नहीं है।
मनोविज्ञानिकों ने personality को चार parts मे बाटा है जिससे आप आसानी से पता लगा सकते है की आप किस personality के इंसान है।
Types of personality
Type A personality; इस तरह के लोग अत्यधिक स्पर्धाशील होते है। वे हर काम मे रुचि लेते है। लेकीन ऐसे लोग बहुत जल्दी उत्तेजित हो जाते है जिसकी वजह से वे high blood pressure का शिकार हो जाते है। वे हर काम मे जल्दी मचाते है इसलिए हमेशा संघर्ष करते दिखाई देते है। इस प्रकार के लोग गुस्से, शत्रुता और आक्रमकता की वजह से बहुत जल्दी विचलित हो जाते है। इनमे दिल की बीमारियो की संभावना बहुत ज्यादा होती है।
Type B personality: इस तरह के लोगो मे competition की भावना नहीं होती। ऐसे लोग शांत और सहनशील होते है। ये किसी भी situation मे जल्दी से झगड़ा नहीं करते। ये अपनी emotions और feelings को खुल के express नहीं करते। ये stress का जमकर सामना करते है। ये ज़िंदगी मे अति सफलता के इच्छुक नहीं होते। ऐसे लोग अपनी ज़िंदगी से satisfy होते है। ऐसे लोगो को ही सफल और खुशहाल इंसान कहा जाता है।
Type C personality; इस तरह वाले लोग nature मे attractive और शांत दिखाई देते है। ये कभी भी अपना गुस्सा किसी दूसरे पर नहीं निकालते। ये अपनी emotions और feelings को दबाने मे सक्षम होते है। वे सुस्त, निराश, और नकरात्मक सोच वाले होते है। कई बार ये अपनी आवश्यकताओ को भी नकार देते है। ऐसे लोग खुद को अकेला महसूस करते है। उनका बचपन अकेलेपन से ही शुरू होता है। उनका behavior ऐसा होता है जो कैंसर के जोखिम को बड़ा देता है।
Type D personality; इस तरह के लोग अत्यधिक कष्ट सहन करते है। ये भी अपनी emotions को निरंतर रूप से दबाते है। ऐसे लोग दूसरे लोगो से अपनी भावनाए साजा नहीं करते क्योकि उन्हे हमेशा नकारे जाने का डर सताता है। इस तरह के लोगो मे heart attack के chance काफी ज्यादा होते है। इनका समय से पहले मरने का काफी ज्यादा खतरा रहता है। ये generally खराब किस्म की ज़िंदगी जीते है।
अब आप जान ही गए होंगे की आपकी और आपके करीबी दोस्तो की क्या personality है और उसके क्या फायदे ओर नुकसान है।
अगर आपको यह article useful लगा हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर share करे।
must read
सफलता पाने मे body language डालती है प्रभाव
Facebook posts reveals our personality
Why Should parents need to know about Parenting Style
why do teenagers take crazy risks?
“बोरियत” ये क्या होता है… psychology of boredom
very nice article….this is important for me….thanks for sharing…..
very very useful article
we are all completely different and unique. No two people are truly alike. No two people can ever have the same experience of life, the same perspective, the same mind.
nice post
Nice post
Great work
Good website and useful information. I count my personality.
Thanks
Very Interesting Article!!!!!!!
I really love your article. Thank you for sharing.
Thanks for sharing! I really love your article.