जानिए अजब गजब रोचक फैक्ट्स – rochak facts in hindi

दोस्तों rochak facts एक ऐसी चीज है जिसके बारे में हर कोई जानना या पढना चाहता है. क्योकि इनके माध्यम से ज्यादा जानकारी कम समय में मिल जाती है इसलिए ऐसी तथ्यों का महत्व और मजा ओर बढ़ जाता है. आज इस पोस्ट में हम आपके साथ कुछ rochak facts पेश करेंगे जो आपके लिए लाभदायक साबित हो सकते है.

 

rochak facts in hindi – रोचक तथ्य

 

  • इंसान के शरीर पर मौजूद बैक्टीरिया की संख्या पृथ्वी पर मौजूद जीव जन्तुओ की संख्या से कई ज्यादा अधिक है.

 

  • शहद एक ऐसी खाने की चीजो में से एक है जो कभी खराब नहीं होती. इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की जब इतिहासकारों ने हजारो साल पुराने मिस्त्र के पिरामिडो से मिला शहद चखा तो वह खाने लायक अवस्था में था.

 

  • कोई भी इंसान बिना खाए तो कई दिन या हफ्ते तक जीवित रह सकता है पर बिना सोये वह केवल 10 – 11 तक की जिन्दा रह सकता है.

 

  • बिल्ली एक ऐसी जानवर है जो अपनी जिन्दगी का 65 % हिस्सा सोये हुए बिताती है.

 

  • एक पैदा हुआ बच्चा करीब 5 – 6 महीने तक रोते हुए आसू नहीं बहा सकता क्योकि उस समय तक उसकी lacrimal glands यानी आसू की ग्रंथि विकसित नहीं होती.

 

  • एक मच्छर सिर्फ 24 घंटे तक जिन्दा रह सकता है. साथ ही मच्छर नील रंग के प्रति सबसे ज्यादा आकर्षित होता है.

 

  • डकार को आमतोर पर हाजमे या खाना पचने के रूप में देखा जाता है. लेकिन क्या आप जानते है जब खाना खाते समय जब जरुरत से ज्यादा हवा पेट में चली जाती है और जब वह मुहं के रास्ते बाहर आती है तो उसे सही मायने में डकार यानि burping कहा जाता है

 

  • एक आंकड़े के मुताबिक दुनियाभर में जितना सोना (Gold) है उसका 12 percent सोना अकेले भारत की महिलाओं के पास है.

 

  • आम तौर पर किसी एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन पर आपको फ्री WIFI सिर्फ आधे घंटे के लिए दिया जाता है. अगर यह टाइम लिमिट खत्म हो जाये तो आप अपने मोबाइल या लैपटॉप की cookies delete करके अपना trail दुबारा से स्टार्ट कर सकते है.

 

  • क्या आपने किसी को गलती से कोई message send किया है जो आप उस इंसान को करना नहीं चाहते. अगर ऐसा हो जाये तो जल्दी से अपने फ़ोन को airplane mode में डाल दे. जब message deliver होने में fail हो जाये तो उसे delete कर दे.

 

  • प्याज काटते वक्त हमारी आँख में आसू साइन-प्रोपेंथियल-एस-ऑक्साइड की वजह से आते है लेकिन क्या आप जानते है अगर प्याज काटते वक्त च्विंग-गम (chewing gum) चबाई जाये तो आँखों में आसू बिलकुल नही आते.

 

  • क्या आप youtube से कोई video download करना चाहते है? अगर हाँ तो किसी भी youtube भी youtube की विडियो के url से www. को हटा कर ss लिख दे और फिर सर्च करे.

 

  • जिस तरह हर इंसान की ऊँगली के निशान (finger prints) अलग अलग होते है ठीक उसी प्रकार हर इंसान की जीभ के निशान भी अलग अलग होते है.

 

  • क्या आप जानते है सिर्फ एक से दो घंटे हैडफोन से गाने सुनने से हमारे कान में बैक्टीरिया की संख्या में लगभग 700 प्रतिशत तक का इजाफा होता है.

 

  • सऊदी अरब दुनियां का एकमात्र देश है जहाँ एक भी नदी नहीं है.

 

  • दुनियां में सबसे ज्यादा सोना दक्षिण अफ्रीका में पाया जाता है.

 

  • फ्रांस दुनियां का एक ऐसा देश है जहाँ मच्छर नहीं पाए जाते

 

  • Cockroach एक ऐसा जीव है जो सिर काटने के कई दिनों बाद तक भी जिन्दा रह सकता है क्योंकि कॉकरोच का दिमाग उसके शरीर में होता है. आखिर में उसके मरने का कारण खाना न खा होता है.

 

  • हर इंसान के जन्म के समय उसके शरीर में हड्डियों की संख्या लगभग 300 के करीब होती है लेकिन बड़े होने पर हमारे शरीर में यह संख्या घटकर 206 हो जाती है.

 

  • एक बच्चे का gender (male or female) उसके पिता के sex chromosomes द्वारा तय होता है.

 

  • नेपाल विश्व का ऐसा देश है जो कभी भी किसी का गुलाम नहीं हुआ.

 

  • क्या आप जानते है दिल्ली से मुंबई के बीच ही दुरी दिल्ली से अफगानिस्तान की राजधानी काबुल की दुरी से कई ज्यादा अधिक है. दिल्ली से मुंबई 1400km दूर है जबकि दिल्ली से काबुल 1000km दूर है.

 

  • मधुमक्खियों के शरीर पर 5 आँखे होती है.

 

  • विश्व की सबसे बड़ी सेना चीन की मुक्ति सेना है.

 

  • जब जब कोई इंसान कोई नई चीज याद करता है या सीखता है तब तब उसके दिमाग के structure में कुछ बदलाव आता है.

 

  • अगर फ़ोन जल्दी charge करना हो तो उसे airplane mode में रखकर चार्ज करे. इससे आपका फ़ोन काफी तेजी से चार्ज होगा.

 

  • एक शोध के अनुसार जो लोग नवम्बर में जन्म लेते है वह दुसरे लोगो के मुकाबले ज्यादा तनाव और डिप्रेशन से पीड़ित रहते है.

 

  • किसी भी पानी की बोतल पर लिखी expiry date पानी के खराब होने की नहीं बल्कि उस बोतल के खराब होने की होती है.

 

  • दुनियां में सबसे ज्यादा मोटे लोगो की संख्या अमेरिका में है.

 

  • दुनियां में सबसे ज्यादा डिप्रेशन के रोगियों की संख्या फ्रांस में है.

 

  • गूगल अपने कर्मचारियों का सबसे ज्यादा ध्यान रखने वाली कंपनी मानी जाती है. अगर अपने कार्यकाल के दौरान google के किसी Employee की मृत्यु हो जाती है तो अगले 10 सालो तक उस व्यक्ति की पत्नी या पति को उसकी सैलरी का 50 percent दिया जाता है. और साथ ही 19 साल का होने तक उनके बच्चो को भी 1000 us dollars दिए जाते है.

 

 

दोस्तों आपको यह rochak facts कैसे लगे हमें जरुर बताये. साथ ही इन rochak facts को अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करे.

 

You may also like

शरीर से जुड़े Interesting facts जो ज्यादातर लोग नहीं जानते

Interesting facts – खाने के बारे में 10 मिथक

Interesting facts about cricket क्रिकेट के मजेदार facts

Interesting facts about human behavior in Hindi दिलचस्प तथ्य

दिमाग के कुछ रोचक तथ्य – Amazing facts about human brain

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

13 Comments

  1. komal 15/05/2017
  2. Reema sahu 24/07/2017
  3. krishna mohan 23/08/2017
  4. Rohit 16/12/2017
  5. Santosh mehta 20/12/2017
  6. Vijay saxena 28/12/2017
  7. Rochak Facts 23/04/2018
  8. shubham jaiswal 05/08/2018
  9. Ankur Rathi 19/08/2018
  10. ARVIND KUMAR 13/09/2018
  11. GK & jobs 30/11/2018
  12. Sonu mangaroliya 10/01/2019
  13. Abhishek Rajput 11/09/2019

Leave a Reply