त्राटक योगा की प्रमुख टेकनीक या कहे की क्रिया या साधना है. त्राटक शब्द का अर्थ – त्राटक शब्द का अर्थ होता है किसी एक विशेष वस्तु पर अपनी नजरो से लगातार देखते रहना. त्राटक क्रिया हठ योगा का एक प्रकार है. यह हठ योगा के सात अंगो में से एक अंग षटकर्म की एक क्रिया है. हठयोग में इस क्रिया का वर्णन दृष्टि को जाग्रत करने की शक्ति के रूप में किया गया है. आँखों को आत्मा का प्रवेशद्वार माना जाता है. त्राटक साधना द्वारा आँखों को आत्मा और मन के बीच संपर्क स्थापित करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है. त्राटक मेडिटेशन शरीर को शक्ति और शुद्धी प्रदान करने के लिए की जाती है.
आज के जमाने में त्राटक क्रिया का महत्व importance of tratak kriya in hindi
आधुनिकीकरण के इस जमाने में मानव के जीवन में तनाव, अवसाद, अशांति, नकारात्मक विचार भी शामिल हो गए है. कई तरह की रिसर्चे सामने आई है जिनसे पता चला है की मानव कई सारी उर्जा और समय अनावश्यक विचारो को सोचने में लगा देता है. ऐसी स्थिति में त्राटक साधना द्वारा वह अपने विचारो और उर्जा को सही दिशा प्रदान कर सकता है. इस मेडिटेशन से आप अनचाहे और नकारत्मक विचारो को अपने जीवन से बाहर फेंक पायेंगे. त्राटक क्रिया से आपका फोकस बढेगा, अशांति दूर होगी और आप तनावमुक्त जीवन जी पाओगे.
त्राटक मेडिटेशन के क्या लाभ होते है. benefits of tratak meditation in hindi
त्राटक मेडिटेशन का प्रयोग वैसे तो ज्यादातर आध्यात्मिक लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए किया जाता है लेकिन इसके अलावा भी इस योग के कई लाभ होते है. जिनका मन बहुत चंचल होता है, मन में हर समय तरह तरह के विचार आते है, जो मन को एकाग्रचित नहीं रख पाते. उनके लिए त्राटक साधना बहुत उत्तम होती है. त्राटक साधना से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है. त्राटक मेडिटेशन का इस्तेमाल अपनी याददाश्त और फोकस पॉवर बढ़ाने के लिए किया जाता है. यह योग आँखों के लिए भी बहुत अच्छा होता है और इससे आँखों की रौशनी बढती है. नेत्र संबंधी रोगों को ठीक करता है. मन को शांत रखता है. जिन लोगो का मन अशांत रहता है उनके लिए ये बहुत लाभदायक होता है.
.
त्राटक साधना के प्रकार kinds of tratak meditation in hindi
त्राटक साधना के तीन प्रकार होते है three types of tratak sadhna
inner tratak (इनर त्राटक)
यह साधना आँखों को बंद करके की जाती है. इस मेडिटेशन में आपको अपने अन्दर ही ध्यान एकाग्र करना होता है. इसमें पीठ को सीधा रखते हुए बैठ जाए और अपनी तीसरी आँख (दोनों आँखों के बीच का हिस्सा) पर फोकस करना होता है. इससे आपको तीसरी आँख में थोडा दर्द अनुभव होगा जो की समय के साथ धीरे धीरे गायब होता जायेगा. यह मैडिटेशन नकारात्मक विचारो को दूर करने, बुधिमत्ता बढ़ाने में उपयोगी होता है.
middle tratak (मिडिल त्राटक)
त्राटक मेडिटेशन में आपको अपनी आँखों को खुला रखना होता है. इसमें आपको किसी मोमबत्ती या लैंप फ्लेम या किसी बिंदु पर बिना पलके झपकाए ध्यान केन्द्रित करना होता है. इससे आपकी आँखों को थोडा जलन का अनुभव हो सकता है. इसमें बाधा पहुचने पर आप इसे बंद करके दोबारा ध्यान चालु कर सकते है. इसके नियमित अभ्यास से आँखों में कम जलन होना शुरू हो जाता है. इससे आपकी आँखों की रोशनी बढती है और स्मरण शक्ति तेज होती है. यह साधना ध्यान लगाने वाली वस्तु को अपनी आँखों से लगभग बीस बाईस इंच की दुरी पर रखकर की जानी चाहिए.
outer tratak (आउटर त्राटक)
इस साधना में चाँद सूरज या सितारों को देखकर ध्यान केन्द्रित किया जाता है. यह दोपहर या रात के समय किया जा सकता है. यह मन को शांत रखता है, एकाग्रता बढ़ाता है. मानसिक विकारो को दूर करता है और
त्राटक मेडिटेशन को करने की विधि tratak meditation vidhi
- त्राटक के लिए किसी अँधेरे या शांत कमरे का चुनाव कीजिये,
- अपनी रीढ़ की हड्डी और शरीर को सीधा करते हुए बैठ जाइये, इनर त्राटक के लिए अपनी आँखों को बंद कीजिये और अपनी तीसरी आँख पर ध्यान केन्द्रित कीजिये और मिडिल त्राटक के लिए किसी वस्तु जैसे की मोमबत्ती या लैंप फ्लेम को 25 या 30 इंच की दुरी पर अपने आँखों के समानांतर ही रखिये और इस पर ध्यान केन्द्रित कीजिये यानी की लगातार देखना है.
त्राटक मेडिटेशन मे इन बातो का रखे ध्यान
- त्राटक के निरंतर अभ्यास से आपकी बिना आँख झपकाए देखने की अवधि बढ़ेगी.
- ये अभ्यास आप ज्यादा से ज्यादा दस मिनट तक कर सकते है. जो की निरंतर अभ्यास से ही संभव है. शुरुआत में आँखों में जलन या आंसू निकल सकते है. पर समय के साथ धीरे धीरे आप अनुभव करेंगे की आप ज्यादा देर तक बिना पलक झपकाए अपना ध्यान केन्द्रित कर पा रहे है.
- दस मिनट से ज्यादा त्राटक का अभ्यास आँखों को नुकसान भी पंहुचा सकता है
- त्राटक के परिणाम लाभदायक होते है और लम्बे समय तक अनुभव किये जाते है.
- हतोत्साहित होने पर धीरज बांधकर रखिये.
दोस्तों उम्मीद करते है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा. कृपया इसे शेयर करें. अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो कृपया comments करे और साथ ही हमारे आने वाले सभी आर्टिकल्स को सीधे अपने मेल में पाने के लिए हमें फ्री subscribe करें.
यह भी जाने
क्यो और कैसे करे मेडिटेशन– Meditation in Hindi For Beginners
जानिए अपने मन की असीम शक्ति – The power of subconscious mind
मन का भटकाव रोकने के तीन तरीके three ways to stop mind wandering in hindi
मन और शरीर को कैसे नियंत्रित किया जाए how to control mind in hindi
It seems like God / Angel has sent me a true solution to all my problems
nice info
i ma very filtrate concentrate in my game here get one of the best way
thank o lot
Agar aapko tratak ke baare mein acche se pata nahi hai to mat likho aapne Jo inner tratak likha hai usse meditation kehte hain tratak hamesa aankh khol kar kiya jata hai
विपिन जी अंतर त्राटक में और बाह्य त्राटक में एक ही अंतर है. बहरी त्राटक में आंखे खुली रखने पर जोर दिया जाता है जबकि अंतर त्राटक में खुली आँखों से किसी ऑब्जेक्ट पर त्राटक करते हुए आँखे बंद कर ली जाती है ( थकने पर ) और फिर इस दौरान बंद आँखों से उसी ऑब्जेक्ट की कल्पना को आज्ञा चक्र पर करना होता है जैसे हम कही आँखों से देखते है. इससे बंद आँखों से भी किसी ऑब्जेक्ट की कल्पना करने की शक्ति बढती है.
Kripya logo tak sahi jankari pahuchaiye
हतोत्साहित ????????
kaya bundu tratak andre room kaya jaa sakata hai
Tratak practice allowed from which age?
Very well written.
Every human person ko ten minutes ka tratak kriya jaguar karni chaiye for physical and mental development