दोस्तों 10th के Exams पास करने के बाद स्टूडेंट्स को जो मुद्दा सबसे ज्यादा परेशान करता है वो है आगे जाकर वो science, stream ले या arts या ऐसा करते है commerce ले लेते है । ये सोच सोचकर उनका सिरदर्द होने लग जाता है। मगर परेशान मत होइए ये समस्या केवल आपके साथ नही है बल्कि लाखो बच्चे इसी उलझन में रहते है। कई students तो नंबर को आधार बनाकर अपना decision लेते है जैसे अगर उनके अच्छे नम्बर आते है तो वो science या commerce लेना पसंद करते है नही तो खराब नंबर आने के कारण सोचते है की arts ही ले लेते है । मगर सच मानिये दोस्तों कौन-सी stream में जाना है उसका नंबर से कोई लेना देना नही है । ये तो बस एक myth है की अच्छे नंबर लाने वाले छात्र science या commerce लेते है और खराब नंबर लाने वाले arts में जाते है।
जो लोग इस आधार पर अपने करियर का selection करते है भले ही वो science या arts ही क्यो न ले ले फिर 8,000 – 10,000 हज़ार की job पाने के लिए धके खाते रहते है और जिनका सही में arts में interest था और अपने plan के हिसाब से काम किया आज वो बड़े – 2 पदों पर है या कहे की आज वो संतुष्ट है।
इसके साथ साथ parents भी बच्चों पर pressure बनाई रखते है की जिस stream में ज्यादा opportunities है उनका बच्चा केवल वो ही stream लेगा मगर ये बात भी हमे नही भूलनी चाहिए की opportunity कभी भी stream में नही होती है opportunity बच्चे के passion में होती है की वो किस क्षेत्र में बेहतर कर सकता है। इसलिये उनकी life के इस अहम decision में आप केवल उनको सुझाव दे मगर अंतिम निर्णय उन्ही के ऊपर छोड़ दे।
अगर आप भी confuse है की किस stream का चुनाव करे तो केवल ये देखकर की आपके दोस्त किस stream में जा रहे है इस आधार पर अपनी stream का चुनाव बिल्कुल न करे नही तो ये आपके करियर के लिए बहुत भयंकर निर्णय हो सकता है ।
दोस्तों जब बात करियर का चुनाव करने की हो तो कई अहम बातो को ध्यान में रखा जाना चाहिए तो चलिये सभी बातो पर एक – एक करके बात करते है ।
Important Tips to Choose Right Stream after Class 10 – 10वीं के बाद कौन सा SUBJECT चुनें?
- अपनी रुचि ( Interest) को पहचाने
पहला और सबसे अहम काम यह जानना है की ऐसा कौन सा subject है जिसे पढ़ते वक्त आप कभी bore नही होते है और खाली समय मिलने पर उस subject से related बातों को जानना पसंद करते है जैसे कोई documentary हो गयी या internet पर search मार कर देखते रहते है । वो ही ऐसा विषय है जो आपको आपकी stream का चयन करने में मदद करेगा । उदहारण के लिये अगर आपको समाज में क्या चल रहा है या पुराने समय में लोग कैसे रहते थे इन सब बातों को जानने का शोक है तो आपके लिये arts बेहतर option हो सकता है इसके विपरीत मान लो आपको mathematics का बहुत शोक है और ये ही एक ऐसा subject हैं जिसे पढ़ते वक्त आपको time का पता ही नही चलता की वो कैसे बीत गया तो इस situation में science या commerce आपके लिये बेहतर होगा ।
यहाँ बस कुछ बच्चे इस बात में confuse हो जाते है की उनके अगर उस subject में कम नम्बर आ गये जिसमे उनका interest था और उसमे ज्यादा आ गये जिसे पढ़ने में उन्हें बिल्कुल अच्छा नही लगता था तो वे उस number
को आधार बनाकर stream का चयन करने लग जाते है मगर सच मानिये stream चयन का किसी subject में अच्छे नंबर आने से कोई वास्ता नहीं है क्योंकि आगे चलकर केवल आपका interest ही होगा जो आपको अपने क्षेत्र में बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।
- आप अपने करियर में क्या बनना चाहते है
दोस्तो stream चयन करने का दूसरा सबसे बढ़िया logic ये है की आप भविष्य में अपने अपने आपको किस role में देखना पसंद करेंगे । इसके लिये आपको शांति से अपने आप से ये question करना होगा की क्या आप doctor, engineer, businessman, IAS Officer, Journalist, lawyer और भी बहुत कुछ में से क्या बनना चाहते है। जब आपको इस प्रश्न का उत्तर मिल जाता है तो फिर आपके लिये किस subject को चुनना है बच्चों का खेल हो जाता है । मगर समस्या ये है की कई students के लिये ये सोचना तो और भी ज्यादा मुश्किल काम हो जाता है की उनका goa क्या l है क्या मगर डरिये मत अब में आपको सभी stream के बारे में detail में जानकारी दूंगा जिसकी मदद से आप और आसानी से समझ पायेंगे ।
Science stream – साइंस स्ट्रीम के सब्जेक्ट्स
Science stream को हम दो भागो में विभाजित कर सकते है।
1) Science- A group = जिसमे main subject physics, chemistry, और math’s होते है जिसे (PCM) कहते है। । यह non-medical field है । इन subject का चुनाव engineering करने वाले students करते है ।
इन subjects का चुनाव करके आपके पास कई करियर options मौजुद होते है जैसे-
√ Engineering Courses
√ B Pharmacy (Bachelor of Pharmacy)
√ Pilot training
√ B.B.A ( Bachelor of Business Administration)
√ courses related with merchant navy
√ armed forces
√ B.C.A ((Bachelor of Computer Applications)
√ B.Arch (Bachelor of Architecture)
√ Teaching and Education courses
√ B.Sc courses (Bachelor of Science)
√ other degree courses
2) Science – B group = जिसमे main subject physics, chemistry, और Biology होते है जिसे (PCB) कहते है और यह medical field है । इन subject का चुनाव Doctor बनने वाले students करते है ।
इन subjects का चुनाव करके भी आपके पास कई करियर options मौजुद होते है जैसे-
√ M.B.B.S
√ B.Sc Nursing (Bachelor of Science in Nursing)
√ B.H.M.S (Bachelor of Homeopathic Medicine and Surgery)
√ B Pharmacy (Bachelor of Pharmacy)
√ D Pharmacy ( Diploma in Pharmacy)
√ BDS (Bachelor of Dental Surgery)
√ B.A.M.S (Bachelor of Ayurveda, Medicine, and Surgery)
√ BUMS ( Bachelor of Unani Medicine and Surgery)
√ Teaching
√ B.Sc courses
√ Other degree courses
दोस्तो अभी में सिर्फ इतना ही बता रहा हूँ की किस किस stream में कौन कौन से करियर options मौजूद है । आने वाली आर्टिक्ल में इन सभी कोर्स के बारे आपको detail में बताऊंगा।
Commerce Stream – कॉमर्स स्ट्रीम के सब्जेक्ट्स
Science के बाद बच्चे commerce में जाना ज्यादा पसंद करते है। इस stream के main subject Accounts, Economics, Business Studies, Statistics और English होते है। →
Commerce लेने के बाद आप के लिये बहुत से करियर के दरवाजे खुल जाते है जैसे –
√ B.com/ M.com
√ BAF (Bachelor of Accounting and Finance)
√ Banking
√ L.L.B
√ B.B.A
√ BCA (Bachelor of Computer Applications)
√ B.A
√ CFP (Certified Financial Planner)
√ C.A (Chartered Accountant)
√ ICWAI (Institute of Cost and Works Accountants of India)
√ Teaching
Arts Stream = आर्ट्स स्ट्रीम के सब्जेक्ट्स
दोस्तों ये stream भी एक बहुत लोकप्रिय field है । मगर इस stream के साथ अभी तक एक बड़ी दिक्कत ये रही है की लोगो ने इस stream के बारे में बहुत से myth बना रखे है जो की सच नही है । में सिर्फ बोल ही नही रहा हूँ अभी जब में आपको इस क्षेत्र से जुड़े career options बताऊंगा तो बताना की क्या इनके बिना हम समाज की कल्पना कर सकते है ।
इस stream से जुड़े जो कुछ main subject होते है वो है History, Political Science, Geography, Economics, Sociology, Psychology, आदि ।
इसमें जो कुछ Popular Career Options है वो है –
√ B.A
√ B.B.A
√ Hotel management
√ Law
√ Journalism
√ BFA (Bachelor of Fine Arts)
√ Fashion Design
√ Teacher Training Course
√ travel and tourism
√ Bachelor of Arts (in Animation)
दोस्तों इसके अलावा भी arts में बहुत से Options है।
दोस्तों अगर आर्टिक्ल पढ़ने के बाद भी अगर आपको लगता है की में नही select कर पा रहा हूँ की कैसे 10th के बाद stream का चुनाव किया जाये तो आप aptitude test की मदद ले सकते है और कैरियर काउंसलिंग करवा सकते है। ये आपको सही stream के selection करने में मदद करेगा । इसके लिये Manochikitsa Online Counseling पर जाकर psychologist की मदद ले सकते है । यहाँ मुझे counseling का charge कम लगा और कॉउंसलिंग सर्विस अच्छी लगी है। अगर आप अपने आस पास कोई और भी अच्छे psychologist जानते है तो उनकी भी मदद ले सकते है।
उम्मीद करते आपको हमारा यह आर्टिक्ल पसंद आया हो। अगर आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट के जरिये आणि बात रख सकते है। हमारे आने वाले सभी आर्टिक्लस को पाने के लिए हमारी वैबसाइट को जरूर subscribe करें।
यह भी जाने
- जानिए कैसे करे करियर का सही चुनाव Career Selection
- करियर सिलेक्शन मे क्यो जरूरी है एप्टीट्यूड टेस्ट Why aptitude test is so important?
- एक्टिंग की दुनियाँ मे अपना करियर कैसे बनाये? how to make a career in acting
- वकील बनने की पूरी जानकारी How to become a lawyer in Hindi